प्रतापपुर में फिर हुई हथिनी की मौत, जांच में जुटी पुल‍िस
प्रतापपुर में फिर हुई हथिनी की मौत, जांच में जुटी पुल‍िस  
news

प्रतापपुर में फिर हुई हथिनी की मौत, जांच में जुटी पुल‍िस

Raftaar Desk - P2

सूरजपुर 9 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में एक हथिनी की मौत होने का मामला सामने आया है । उक्त घटना प्रतापपुर से करीब 7 किमी दूर ग्राम गणेशपुर के जंगल की है। सूचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ, रेंजर समेत अन्य कर्मचारी घटनास्थल के पास पहुंचे। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आरएफ 42 के सर्किल धरमपुर के अंतर्गत गणेशपुर के जंगल में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बांध के किनारे हथिनी का शव देखा। उन्होनें इसकी सूचना तत्काल वन विभाग प्रतापपुर को दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर वन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार विश्वकर्मा व रेंजर पीसी मिश्रा मौके पर पहुंच गए है। एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि शव 15 वर्षीय हथिनी का है, जो प्यारे हाथी के दल की सदस्य है। जिसमें लगभग 18 सदस्य है। उन्होनें बताया कि आसपास की स्थिति को देखकर यह संभावना है कि यह दल पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। ग्रामीणों से यह भी जानकारी मिली है कि मृत हथिनी मदमस्त थी, संभवतः इसी को लेकर दल के नर हाथियों में इसको लेकर संघर्ष हुआ होगा। इसके निशान घटनास्थल के आसपास देखने को भी मिल रहे है। यहां पर जमीन के साथ कुछ पेड़ भी टूटे हुए है। फिलहाल घटना की सूचना उच्चधिकारियों को दे दी गई है। हिदुस्थान समाचार / विक्की / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in