गोधन न्याय योजना अविश्वसनीय, अकल्पनीय आर्थिक प्रबंधन : डॉ. रमन सिंह
गोधन न्याय योजना अविश्वसनीय, अकल्पनीय आर्थिक प्रबंधन : डॉ. रमन सिंह 
news

गोधन न्याय योजना अविश्वसनीय, अकल्पनीय आर्थिक प्रबंधन : डॉ. रमन सिंह

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 23 जुलाई (हि.स.)।मुख्यमंत्री पर गोधन न्याय योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर इसे अविश्वसनीय, अकल्पनीय आर्थिक प्रबंधन बताया है। गुरुवार को अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ‘एक दिन में दो हजार क्विंटल मतलब सिर्फ 4 लाख रुपये का गोबर खरीदा और विज्ञापन व प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। योजना का नाम ‘प्रचार-प्रसार न्याय योजना’ ज्यादा उचित लग रहा है।’ गोधन न्याय योजना को लेकर डॉ. रमन की टिप्पणी उस समय आई है जब राखी के मौके पर सांसद सरोज पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजकर उपहार में प्रदेश में शराब बंदी की मांग की है। भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद प्रदेश में भाजपा आक्रामक हुई है। कांग्रेस सरकार की अब तक की सबसे बड़ी योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री का यह सबसे बड़ा हमला आर्थिक प्रबंधन को लेकर है। बस्तर में पूर्व विधायक संतोष बाफना ने आगामी 5 अगस्त से बस्तर में हवाई यात्रा के लिए जगदलपुर को स्वीकृति मिलने के बाद विडियो मैसेज जारी किया है। इस उपलब्धि के लिए कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को श्रेय दिया है वहीं विमानतल को एटीआर से मंजूरी मिलने के बाद पूर्व विधायक संतोष बाफना ने इसके लिए पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in