गाजियाबाद : घरों में झाडू पोंछा की जिम्मेदारी निभाते हुए सुमन ने प्रथम श्रेणी में पास की हाईस्कूल परीक्षा
गाजियाबाद : घरों में झाडू पोंछा की जिम्मेदारी निभाते हुए सुमन ने प्रथम श्रेणी में पास की हाईस्कूल परीक्षा  
news

गाजियाबाद : घरों में झाडू पोंछा की जिम्मेदारी निभाते हुए सुमन ने प्रथम श्रेणी में पास की हाईस्कूल परीक्षा

Raftaar Desk - P2

फरमान अली गाजियाबाद, 27 जून (हि.स.)। यदि कोई इंसान कुछ कुछ करने की ठान ले तो कोई वजह नहीं की उसे कामयाबी ना मिले। ऐसी ही कामयाबी हासिल की है घरों में झाडू पोंछा और बर्तन साफ करने वाली कक्षा दस की एक छात्रा सुमन ने। सुमन ने शनिवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर यह सिद्ध कर दिया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानती हैं। इस होनहार बेटी का पूरा नाम सुमन अहिरवार है। 16 वर्षीय सुमन गाजियाबाद जिले के लोहिया नगर स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा दस की छात्रा थी। सुमन के पिता राजू का सुमन के बचपन में ही निधन हो गया था। सुमन की मां मालती भी आरडीसी राजनगर इलाके के एक व्यवसायिक इमारत में चौकीदार का कार्य करती हैं। यानि दोनों मिलकर घर का बोझ भी उठाती है। सुमन की दो बहनें और दो भाई भी हैं। बोर्ड की परीक्षा में 68 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सुमन से इस संबध में हिन्दुस्थान संवाददाता ने बातचीत की तो उसने बताया कि भविष्य में उसका सपना अध्यापक बनने का है। अपनी सफलता के पीछे का राज बताते हुए उसने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसकी प्रेरणा स्रोत है। सुमन कहती हैं कि हमारे प्रधानमंत्री चाय की दुकान से उठकर अपनी मेहनत और ईमानदारी से पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहे है, प्रधानमंत्री की इस छवि से प्रेरित होकर उसने साधनो के अभाव के बीच जी तोड़ परिश्रम किया। इसका नतीजा सबके सामने है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in