gayatri-shakti-peetha-holy-ganges-water-set-up-in-dhamtari
gayatri-shakti-peetha-holy-ganges-water-set-up-in-dhamtari 
news

गायत्री शक्ति पीठ धमतरी में की गई पवित्र गंगा जल की स्थापना

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार न जा पाने वाले श्रद्धालु गायत्री शक्ति पीठ धमतरी से प्राप्त कर सकते हैं गंगाजल धमतरी, 05 फरवरी ( हि. स.)I शांति कुंज हरिद्वार के हर-हर गंगे घर- घर गंगे अभियान के तहत हरिद्वार कुंभ के पवित्र गंगा जल एवं परम पूज्य गुरुदेव के साहित्य की स्थापना पूरे विधि विधान से गायत्री शक्ति पीठ धमतरी में शुक्रवार को स्थापित की गई। विदित हो कि यह पवित्र जल देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांति कुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति श्रद्धेय डा. चिन्मय पंड्या द्वारा संक्षिप्त धमतरी प्रवास के दौरान भेंट किया गया था। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ धमतरी के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी हरषद मेहता, जिला समन्वयक दिलीप नाग, जिला महिला प्रमुख एवं सहायक प्रबंध ट्रस्टी खिलेश्वरी किरण, ट्रस्टीगण अंजना रणसिंह, राजकुमार साहू, शेखन साहू, नेतराम सिन्हा, पुरुषोत्तम निरमलकर, सावित्री पटेल, वीरेंद्र सिन्हा, जालमसिंह कुंभकार, दौलत ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि जो श्रद्धालु हरिद्वार जाकर गंगाजल नहीं ला सकते, उनके लिए गायत्री शक्तिपीठ में व्यवस्था की गई है। जिस किसी भी भक्तों को गंगाजल प्राप्त करना हो वे गायत्री शक्ति पीठ से गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं। मालूम हो कि सनातन धर्म में गंगा नदी को मां का दर्जा दिया गया है, इसलिए भक्त अपने घर को पवित्र रखने के लिए गंगाजल अपने घर में रखते हैं। गंगा का जल मोक्ष प्रदान करने वाला है और पूजा-अर्चना, शुद्धिकरण, अभिषेक और कई धार्मिक अनुष्ठानों में इसका प्रयोग किया जाता है। बिना गंगाजल के कोई धार्मिक अनुष्ठान पवित्र नहीं माना जाता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in