स्मॉग टावर से दिल्ली की हवा होगी साफ
स्मॉग टावर से दिल्ली की हवा होगी साफ 
एन्वायरमेंट

स्मॉग टावर से दिल्ली की हवा होगी साफ

टाटा प्रोजेक्ट कनॉट प्लेस में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर और पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनस के पीछे आईआईटी-पवई और आईआईटी-दिल्ली से तकनीकी मदद लेकर दो स्मॉग टॉवर बना रहा है। स्मॉग टॉवर 25 मीटर ऊंचा होगा और इसमें 1200 एयर फिल्टर, 40 पंखे और ध्वनि नियंत्रण उपकरण होंगे। 22 करोड़ की लागत के साथ स्मॉग टॉवर लगाए जाएंगे। उम्मीद है कि टॉवर के लगने के बाद नागरिक 50-70% स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे। स्मॉग टॉवर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों पर बनाए जा रहे हैं, जिन्हें 5 जून, 2021 तक तैयार कर लिया जाएगा।