एन्वायरमेंट

‘पटाखे नहीं, दिया जलाओ’ अभियान शुरू करेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार 27 अक्टूबर से 'पटाखे नहीं दीया जलाओ' अभियान शुरू कर दिल्ली एनसीआर के लोगो को करेगी जागरूक। इसके जरिए दिल्ली सरकार लोगों को पटाखे जलाने से रोकेगी और प्रदूषण पर नियंत्रण रखेगी। जिला स्तर पर 157 सदस्यों वाली 15 टीम बनाई जाएंगी जो पटाखों की बिक्री और खरीद की निगरानी करेंगे। सर्दियों के मौसम में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही 15 सितम्बर से पटाखो की खरीद-बिक्री में प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि पटाखों की बिक्री को लेकर अब तक आठ मामले सामने आ चुके हैं।