एन्वायरमेंट

प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर के स्कूल एक हफ्ते से ज्यादा के लिए हुए बंद

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देख सरकार ने एक आपात बैठक में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। सरकार ने 17 नवंबर, 2021 से अभी तक सभी निर्माण गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया और दिल्ली के सभी कार्यालयों के लिए वर्क फ्रॉम होम एडवाइजरी जारी की है। सरकार प्रदूषण के लिए पहले कभी नहीं किए गए लॉकडाउन पर भी विचार कर रही है।