केरल के एक दिव्यांग ने पर्यावरण की सेवा से दिया सभी को एक खूबसूरत संदेश
केरल के एक दिव्यांग ने पर्यावरण की सेवा से दिया सभी को एक खूबसूरत संदेश 
एन्वायरमेंट

केरल के एक दिव्यांग ने पर्यावरण की सेवा से दिया सभी को एक खूबसूरत संदेश

केरल के रहने वाले 69 वर्षीय एन. एस. राजप्पन एक दिव्यांग हैं, जो जीवन यापन करने के लिए सालों से मीनाचिल नदी से प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा करते आ रहे हैं। इससे वह लगभग रोजाना 12 रुपये कमा पाते हैं, हालांकि वो इतने पैसों में एक समय काही खाना खा पाते हैं, लेकिन पर्यावरण की सेवा करके उन्हें बेहद खुशी मिलती है। प्लास्टिक की बोतलों से भरी एक नाव के साथ उनकी हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई और पीएम ने भी अपने रेडियो शो "मन की बात" में इनका उल्लेख भी किया था। हमें भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाना चाहिए।