ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पोलर बियर को अब खाने पड़ेंगे अंडे
ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पोलर बियर को अब खाने पड़ेंगे अंडे  
एन्वायरमेंट

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पोलर बियर को अब खाने पड़ेंगे अंडे

पोलर बियर सील, व्हेल, वालरस, नर्व्हलस की जगह अब समुद्री पक्षियों के अंडे खा रहे हैं। सैकड़ों वर्षों से जो वे खा रहे थे पिघलती बर्फ की वजह से उनके इन खानों पर रोक लग गई है और यही वजह है कि अब उन्हें समुद्री पक्षियों के अंडे खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमारे पसंदीदा खाद्य पदार्थ भी हमेशा के लिए खत्म हो सकते हैं।