एन्वायरमेंट

ईको फ्रेंडली गणपति का फेमस हुआ ट्रेंड, इस बार विजर्जन के बाद उगाए पौधा

कल्पना कीजिए कि इस बार गणेश जी आपके घर आए और आपके पास ही रहे! इस गणेश उत्सव पर लीजिये गणेश का आशीर्वाद और साथ में ही प्रकृति का भी। ग्रीन इंडिया चैलेंज के संस्थापक और राज्यसभा से सांसद जोगिनिपल्ली संतोष कुमार ने एक अनोखा सीड गणेश लॉन्च किया है। यह इको-फ्रेंडली मूर्ति मिट्टी, कोकोपीट और कोको पाउडर के अंदर विभिन्न बीजों को मिलाकर बनाई गयी है है। आप पूजा/विसर्जन के बाद गणपति को एक टब में रख कर उसमें पानी डाल एक सुंदर पौधा उगा सकते हैं। इस कदम से पर्यावरण और स्वास्थ्य लाभ के लिए नीम आदि जैसे पेड़ों की अधिक वृद्धि सुनिश्चित होगी।