भरी बारिश के चलते , बिहार के गांव वालों को घरों से भागने को किया मजबूर
भरी बारिश के चलते , बिहार के गांव वालों को घरों से भागने को किया मजबूर 
एन्वायरमेंट

भरी बारिश के चलते , बिहार के गांव वालों को घरों से भागने को किया मजबूर

बिहार के गोपालगंज जिले में गंडक नदी में पानी बढ़ने से सैकड़ों ग्रामीण अपना घर छोड़ रहे हैं। हाल ही में आए सुपर साइक्लोन यास और तौकता द्वारा लाई गई लगातार बारिश से नदी में बाढ़ आ सकती है। यह एक वार्षिक घटना है और ग्रामीण अपने गांवों में साल में केवल 6 महीने ही रह पाते हैं। ग्रामीणों को मार्च-अप्रैल 2022 में लौटने की उम्मीद है।