अब पृथ्वी पर ही नहीं, स्पेस में भी पहुंच रहा है कूड़ा कचरा
अब पृथ्वी पर ही नहीं, स्पेस में भी पहुंच रहा है कूड़ा कचरा  
एन्वायरमेंट

अब पृथ्वी पर ही नहीं, स्पेस में भी पहुंच रहा है कूड़ा कचरा

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने बाहरी अंतरिक्ष में 2.6 टन उपयोग हुई बैटरी फेंकी हैं। कचरे का यह विशाल हिस्सा वायुमंडल में जलने से पहले 2-4 साल के लिए पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। जबकि एलोन मस्क अंतरिक्ष यात्रा को सुलभ बनाने के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में हमें अंतरिक्ष में अपशिष्ट प्रबंधन नीतियां बनाने की आवश्यकता है!