दिग्गज अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का 79 साल की उम्र में निधन
दिग्गज अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का 79 साल की उम्र में निधन 
मनोरंजन

दिग्गज अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का 79 साल की उम्र में निधन

Raftaar Desk - P2

सुरभि सिन्हा दिग्गज अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का मंगलवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। कुछ दिनों पहले वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी,जिसके बाद उन्हें मुंबई के ही सतारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल मराठी धारावाहिक 'आई कलुबाई' की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री इस महामारी की चपेट में आ गई थी। अभिनेत्री के अलावा 20 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे और सभी को क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई थी। वहीं अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के सतारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सास ली। आशालता वाबगांवकर ने कई फिल्मों में अभिनय किया था। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'जंजीर' थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वह हिंदी के साथ -साथ कई मराठी फिल्मों व धारावाहिकों में अभिनय करती नजर आईं। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में अंकुश, अपने पराए, आहिस्ता-आहिस्ता, शौकीन, वो सात दिन, नमक हलाल ,सदमा, शराबी, घर द्वार, खून का कर्ज, झूठी शान, अग्नि साक्षी, बेटी नंबर वन आदि शामिल हैं। आशालता वाबगांवकर ने मनोरंजन जगत के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। उनका निधन मनोरंजन जगत की गहरी क्षति है। मनोरंजन जगत में आशालता वाबगांवकर के निधन से शोक की लहर हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in