worship-khanna-will-be-seen-in-the-web-film-hadaf
worship-khanna-will-be-seen-in-the-web-film-hadaf 
मनोरंजन

वेब फिल्म हदफ में नजर आएंगे वरशिप खन्ना

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मेरी डोली मेरे अंगना के अभिनेता वरशिप खन्ना वेब फिल्म हदफ में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी तुषार अमरीश गोयल ने लिखी है और वहीं इसे निर्देशित करेंगे। उन्होंने कहा, मैं द कश्मीर फाइल्स से प्रेरित होकर इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित है, जब निर्देशक ने मुझे इसके बारे में बताया तो मैं मना नहीं कर सका और मैंने झटपट ही हां कह दिया। मुझे उन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने में मजा आता है, जो सामाजिक मुद्दों को उजागर करती हैं या समाज को शिक्षित करती हैं। वरशिप ने पहले कुंवारा है पर हमारा है, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, ये जादू है जिन्न का जैसे शो में अभिनय किया है। अभिनेता ने साझा किया, यह एक ऐसे व्यक्ति की वास्तविक जीवन यात्रा पर आधारित है, जिसका ब्रेनवॉश किया गया था और वह आतंकवाद में शामिल हो गया था और बाद में जब उसे सच्चाई का पता चलता है तो वह भावनात्मक रूप से बदल जाता है। हम मुंबई की चॉल में इसकी शूटिंग कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि दर्शकों को मुझे बिल्कुल नए रूप में देखने में मजा आएगा। --आईएएनएस एसएस/एएनएम