tanya-kalra-joined-broken-but-beautiful-3
tanya-kalra-joined-broken-but-beautiful-3 
मनोरंजन

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 में शामिल हुईं तान्या कालरा

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री तान्या कालरा सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 में नजर आएंगी। तान्या शो में फराह की भूमिका निभा रहीं हैं, जिन्हें अगस्त्य (सिद्धार्थ शुक्ला) के दोस्त की भूमिका में दिखाया जाएगा। फराह इसमें खुले विचारों की लड़की दिखाई गई है, जो कि अपनी चीजों और सिद्धांतों को लेकर काफी स्पष्ट है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, तान्या कहती हैं, फराह मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों से बहुत अलग है। मुझे इस चीज से प्यार है कि वह किस तरह से सही और गलत के बारे में इतनी स्पष्ट है। उन्होंने कहा, मैं ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं। पिछले दो सीजन इतने अच्छे रहे हैं कि सीजन 3 के लिए बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग के साथ ही बड़ी उम्मीदें भी हैं। मुझे उम्मीद है कि तीसरे सीजन को भी लोग पसंद करेंगे। प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित यह शो 29 मई से अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। --आईएएनएस एकेके/एएनएम