only-one-actor-can-live-many-lives---randhir-rai
only-one-actor-can-live-many-lives---randhir-rai 
मनोरंजन

केवल एक अभिनेता ही जी पाता है कई जिंदगी- रणधीर राय

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। एक्टर रणधीर राय ने कर्ण संगिनी और जीजी मां जैसे टीवी शो में शानदार अभिनय किया। रणधीर राय कहते हैं, मैं अभिनय करने के तरीके में विश्वास करता हूं। अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म में मैं एक ऐसे आदमी की भूमिका निभाने जा रहा हूं, जिसकी उम्र 50 साल है। चूंकि मैं 30 साल का हूं, ऐसे में इस किरदार में फिट बैठने के लिए मुझे वर्कआउट बंद करना पड़ा। मैंने अपना कुछ किलो वजन कम किया। उन्होंने आगे कहा, इस किरदार के लिए हम कृत्रिम अंगों का इस्तेमाल किया गया। मुझे तैयार होने में ढाई घंटे लगते हैं। यह एक लंबी प्रक्रिया है, लेकिन मैं इससे जुड़ी हर चीज को एन्जॉय कर रहा हूं। केवल एक अभिनेता ही अपने जीवन में कई जिंदगी जी सकता है। रणधीर राय, विक्रम भट्ट की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 1920: हॉर्स ऑफ द हार्ट में दिखाई देंगे। एक्टर को आखिरी बार सनी लियोन-स्टारर अनामिका में एक विलेन के रूप में देखा गया था। उन्होंने हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और पोस्टर बॉयज जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। --आईएएनएस पीके/एएनएम