kamal-haasan-still-in-hospital-but-doing-fine-mnm
kamal-haasan-still-in-hospital-but-doing-fine-mnm 
मनोरंजन

कमल हासन अभी भी अस्पताल में हैं, लेकिन ठीक हैं: एमएनएम

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। राजनेता और अभिनेता कमल हासन की राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने स्पष्ट किया है कि अभिनेता को अभी तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है, लेकिन वो बेहतर हैं। एमएनएम के प्रवक्ता मुरली अब्बास ने ट्विटर पर मंगलवार को कहा, हमारे नेता को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है। लेकिन वह ठीक हैं। वह बहुत जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। प्रवक्ता ने यह भी कहा, जो तस्वीर घूम रही है, वह कुछ साल पहले शूट की गई थी, जब हमारे नेता, अपोलो अस्पतालों में पैर की सर्जरी के बाद घर लौटे थे। प्रवक्ता का स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर के बाद आयी है, जिसमें दावा किया गया था कि अभिनेता को छुट्टी दे दी गई है। अभिनेता-राजनेता कमल हासन, जो कोविड से संक्रमित हुए थे, उनका वर्तमान में पोरूर के श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है। --आईएएनएस एचके/आरजेएस