javed-akhtar-told-the-importance-of-iprs-rights-to-the-youth
javed-akhtar-told-the-importance-of-iprs-rights-to-the-youth 
मनोरंजन

जावेद अख्तर ने युवाओं को आईपीआरएस के अधिकारों का महत्व बताया

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन परफॉमिर्ंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीआरएस) विश्व बौद्धिक संपदा दिवस पर संगीत के अधिकार के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए तैयार है। साथ ही कवि और गीतकार जावेद अख्तर युवाओं के बीच आईपीआरएस के अधिकारों के महत्व पर जोर दे रहे हैं। अख्तर ने कहा, इंडियन परफॉमिर्ंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीआरएस) अपने सदस्यों के कार्यों और अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार प्रचार कर रही है। अपने प्रयासों को जारी रखते हुए आईपीआरएस युवाओं और देश के भविष्य के रचनाकारों तक अब अपने कार्यो का विस्तार करने के लिए तैयार है। आईपीआरएस कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के तहत पंजीकृत एक कॉपीराइट सोसायटी है। इस पहल पर बोलते हुए, आईपीआरएस के सीईओ, राकेश निगम ने कहा, हमें न केवल आज के रचनाकारों तक पहुंचकर, बल्कि ज्ञान और जानकारी के माध्यम से आने वाले कल के गीतकारों को सशक्त बनाकर इस प्रयास को अगले स्तर तक ले जाने में खुशी हो रही है। फिल्म संचार और रचनात्मक कला संस्थान - व्हिस्लिंग वुड्स में 26 अप्रैल को इस पहल का शुभारंभ किया जाएगा। --आईएएनएस एचएमए/एएनएम