instagram-influencer-trolls-katrina39s-cooking-skills-actress-responds
instagram-influencer-trolls-katrina39s-cooking-skills-actress-responds 
मनोरंजन

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने कैटरीना की कुकिंग स्किल को ट्रोल किया, अभिनेत्री ने जवाब दिया

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कैटरीना कैफ को हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा उनकी कुकिंग स्किल को लेकर ट्रोल किया गया। कैटरीना अक्सर व्यंजनों की तस्वीरें साझा करती हैं जो वह अपने पति विक्की कौशल के लिए बनाती हैं। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर फ्रेडी बर्डी ने कैटरीना के पाक कौशल पर कमेंट करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ आसान व्यंजनों की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने अपनी तस्वीरों पर लिखा कि कैटरीन फैफ के लिए आसान चिली चीज टोस्ट (ब्रेड,चीज,मिर्च,टोस्टर) की रेसिपी। जिसके बाद फ्रेडी की स्टोरियों पर कैटरीना ने जवाब देते हुए कहा कि यह आसान नहीं है। फ्रेडी ने अपने डीएम में कैटरीना के संदेश का स्क्रीनशॉट लिया और फिर से अपनी स्टोरियों में कैटरीन को टैग करते हुए लिखा, क्यों। हम सभी जानते है कि कैट जितनी सुंदर है उतनी ही मजाकिया भी है। इससे पहले फ्रेडी दीपिका पादुकोण को उनकी फिल्म गहराईयां को लेकर ट्रोल कर चुके हैं। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम