Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Box Office
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Box Office www.raftaar.in
मनोरंजन

BO Update: बॉक्स पर कितना 'मैदान' पर मार पाई अजय देवगन की मूवी, बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश से कितना नुकसान?

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क। ईद के मौके पर आज दो बड़ी फिल्में-अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' रिलीज हो गई हैं। बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ी है, आइए जानते हैं...

मैदान का ओपनिंग डे कलेक्शन

फिल्म 'मैदान' के रिलीज होते ही इसके ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आया है। 'मैदान' अमित शर्मा के निर्देशन बनी और निर्माता बोनी कपूर हैं। फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए है। एक प्रतिष्ठित बॉलीवुड वेबसाइट के अनुसार ओपनिंग डे यानी आज फिल्म 10-12 करोड़ का कलेक्शन करेगी। मैदान ने पहले दिन के बुकिंग के लिए 15 हजार टिकट सेल कर 37.4 लाख रुपये कमा लिए हैं।

'बडे़ मियां छोटे मियां' का कलेक्शन

फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' कई दिनों से चर्चा में है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 16,028 टिकट सेल किए हैं, जिससे इसकी 38 लाख रुपये कमाई हुई है। कहा जा रहा कि बडे़ मियां छोटे मियां ओपनिंग डे पर 20 से 24 करोड़ का कलेक्शन करेगी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन जोड़ी ने ट्रेलर में ही लोगों को अपना जादू दिखया था। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है।

दो फिल्मों का क्लैश

फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' और मैदान' के एडवांस बुकिंग के सामने आए आंकड़े देख अंदाजा लगया जा रहा है की दो फिल्में क्लैश नहीं करती तो बॉस ऑफिस अच्छा खासा कमाल कर सकती थी। हालांकि कुछ दिन पहले ही अजय देवगन की फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाई थी। मगर 'मैदान' को उसका कुछ फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Hindi News Today: ताज़ा खबरें, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, आज का राशिफल, Raftaar - रफ्तार: