famous-bengali-actress-madhabi-mukherjee-hospitalized
famous-bengali-actress-madhabi-mukherjee-hospitalized 
मनोरंजन

प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री माधबी मुखर्जी अस्पताल में भर्ती

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रशंसित बंगाली अभिनेत्री माधबी मुखर्जी को अत्यधिक बेचैनी की शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि 70 वर्षीय अभिनेत्री की ब्लड शुगर का लेवल अचानक बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वह बेहद कमजोर है और अस्पताल में विभिन्न चिकित्सा परीक्षणों से गुजर रही हैं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री की पिछले कुछ दिनों से तबीयत भी ठीक नहीं थी। उसके परिजन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे, इसलिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उन्होंने बंगाल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता निर्मल कुमार से शादी की थी। हालांकि दोनों अलग हो गए थे। उनकी दो बेटियां हैं। उनकी यादगार फिल्मों में ऋत्विक घाटका की सुबरनलता, मेघे ढाका तारा और कोमोल गंधार, सत्यजीत रे की महानगर, चारूलता और कपुरुष और मृणाल सेन की बैशे सरबोन और कलकत्ता 71 शामिल हैं। बंगाली फिल्म के दो सुपरस्टार स्वर्गीय उत्तम कुमार और स्वर्गीय सौमित्र चट्टोपाध्याय के साथ उनकी भूमिकाएँ बंगाली सिने प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय थीं। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम