फिल्म 'ओमकारा' के 14 साल पूरे होने पर अजय देवगन और बिपाशा बसु ने कही ये बात
फिल्म 'ओमकारा' के 14 साल पूरे होने पर अजय देवगन और बिपाशा बसु ने कही ये बात 
मनोरंजन

फिल्म 'ओमकारा' के 14 साल पूरे होने पर अजय देवगन और बिपाशा बसु ने कही ये बात

Raftaar Desk - P2

मोनिका शेखर फिल्म 'ओमकारा' के 14 साल पूरे हो गए हैं। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओमकारा' 28 जुलाई 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म 'ओमकारा' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म को सात फिल्मफेयर अवार्ड भी मिले थे। फिल्म 'ओमकारा' के 14 साल पूरे होने पर अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री बिपाशा बसु ने मंगलवार को कहा कि यह हमारे लिए खास है। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से जुड़ी हुई हैं। वह अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती है। बिपाशा ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'ओमकारा' 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया। बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा-'सैसी किरदारों के आइकॉनिक डायलॉग्स से लेकर मेलोडियस म्यूजिक तक, ओमकारा हमारे लिए खास है। ब्लॉकबस्टर का जश्न मनाया।' अभिनेता अजय देवगन ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा कर लिखा-'दमदार किरदारों से आइकॉनिक डायलॉग्स से लेकर मेलोडियस म्यूजिक, ओमकारा हमारे लिए खास है। ओमकारा के 14 साल पूरे होने का ब्लॉकबस्टर जश्न।' फिल्म 'ओमकारा' को विशाल भारद्वाज ने निर्देशत किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु, कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह और दीपक डोबरियाल भी अहम किरदार में थे। निर्देशक विशाल भारद्वाज ने संगीत निर्देशन के साथ फिल्म की पार्श्वसंगीत भी तैयार किया था और गीत गुलजार ने लिखे थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। इस फिल्म में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का दमदार किरदार निभाया था। इस फिल्म की कहानी शेक्सपियर की किताब 'ओथेलो' से ली गई है। ओमकारा को कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया था। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in