actress-mouni-roy-angry-at-kovid-19-fake-drug-makers
actress-mouni-roy-angry-at-kovid-19-fake-drug-makers 
मनोरंजन

कोविड-19 की नकली दवा बनाने वालों पर भड़की अभिनेत्री मौनी रॉय

Raftaar Desk - P2

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग कोविड-19 की नकली दवा बनाकर उसे बेचने की तैयारी मे हैं। इस वायरल वीडियो पर अब मौनी रॉय ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। मौनी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-'“घृणित ! इस चीज को देखकर मैं अंदर से हिल गई हूं, इसकी निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। यह सबसे शर्मनाक काम है। वह आगे लिखती हैं कि हां हम मानते हैं कि इस महामारी की दूसरी लहर बहुत भयावह है, इसको रोकने के लिए कोई सार्थक उपाय नहीं किये गए , लेकिन इसकी जांच की जाएगी। यह जानबूझकर किया गया काम है। अनगिनत कमजोर लोगों पर पहले से साजिश की गई बुराई है। जीवन रक्षक दवा के बजाय, ये नमक और ग्लूकोज मिला कर इस फेक मेडिसिन की एक पीस को 5000 रु में बेच रहे हैं।' इसके साथ ही मौनी ने अपील की है कि इस घृणित कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए उन्होंने फैंस से भी एकजुट होकर लोगों की मदद की अपील की है।' मौनी के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की भी हस्तियां जमकर प्रतिक्रिया दे रही हैं। गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर ये कयास लगाए जा रहा है कि कुछ लोग कोरोना वायरस की फर्जी दवाइयां बनाकर उसे बेच रहे हैं। हालांकि इस वीडियो और और इन तस्वीरों की क्या सच्चाई है यह अभी तक न साफ हुआ है और न ही इस वीडियो के सही होने की पुष्टि हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम