मास्क नहीं पहनने पर जिला पुलिस ने की सख्ती, चालान काटे
मास्क नहीं पहनने पर जिला पुलिस ने की सख्ती, चालान काटे 
news

मास्क नहीं पहनने पर जिला पुलिस ने की सख्ती, चालान काटे

Raftaar Desk - P2

श्रीगंगानगर, 03 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत मास्क नहीं पहनने वालों पर पुलिस ने सख्ताई करनी शुरू कर दी है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने कई स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटे। कोतवाली पुलिस थाना के एएसआई केशव सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में पूर्व में आमजन से मास्क पहनने के लिए समझाइश की गई थी। समझाइश के बावजूद आदेश की पालना नहीं करने पर अब पुलिस मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके तहत मंगलवार को 9 और बुधवार दोपहर तक 10 चालान काटे गए। आज सुबह उन्होंने गोल बाजार, वकीलों वाली डिग्गी, विनोवा बस्ती, पी और एच ब्लॉक क्षेत्र में चालान काटने की कार्रवाई की। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/संदीप-hindusthansamachar.in