durg-on-june-30-complete-strike-in-bsp-one-day-strike-regarding-wage-settlement-of-sail-employees
durg-on-june-30-complete-strike-in-bsp-one-day-strike-regarding-wage-settlement-of-sail-employees 
news

दुर्ग : 30 जून को बीएसपी में संपूर्ण हड़ताल, सेल कर्मचारियों का वेतन समझौता को लेकर एक दिवसीय हड़ताल

Raftaar Desk - P2

दुर्ग, 14 जून (हि.स.) । एनजेसीएस में शामिल समस्त यूनियनों (बीएमएस, इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू व एलपीएफ) के केन्द्रीय नेतृत्व ने सेल कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता व अन्य सुविधाओं को लेकर तथा सेल प्रबंधन की अड़ियल रवैया को देखते हुए नौ जून को एक वर्चुअल बैठक की गई। बैठक में मांगों को लेकर चर्चा उपरांत 28 जून को काला बैच लगाना, 29 जून काे भूख हड़ताल व 30 जून को एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया। जिसके संबंध में सोमवार को भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के नाम नोटिस दिया गया। कर्मचारियों की निम्नांकित मांगों सेल कर्मचारियों का एक जनवरी 2017 से लंबित वेतन समझौता वो भी 15 प्रतिशत एमजीबी, 35 प्रतिशत पर्क्स, नौ प्रतिशत पेंशन के साथ करने, एक जनवरी 2017 से पूरा एरियर्स लेने, ठेका श्रमिकों का भी वेतन समझौता करने, कोविड-19 के कारण मृत हुए कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों के एक आश्रित को नौकरी देने व 15 लाख रुपये मुआवजा देने तथा उनके परिवार को मेडिकल सुविधा देने, पिछले वेतन समझौता का पेंडिंग मुद्दों को पूरा करने, डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई प्रशिक्षित कर्मचारियों का पदनाम, बीएसपी व बीएसएल मे निलंबित किए गए कर्मचारियों का निःशर्त सस्पेंशन हटाने, आरआईएनएल व सेल के ईकाईयों के निजीकरण के खिलाफ व अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए तथा सेल प्रबंधन द्वारा अब तक लाया गया कर्मचारी व मजदूर विरोधी प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। 28 जून को काला झण्डा व काला बैच लगाया जाए, 29 जून को भूख हड़ताल किया जाए और 30 जून को एक दिवसीय हड़ताल पूरे सेल, सेल के खदानों व आरआईएनएल में किया जाए तथा 15 दिन पहले हड़ताल की नोटिस दिया जाए। आज सुबह 11:30 बजे स्टील इम्पलाइज यूनियन (इंटक), भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक), भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस), हिंदुस्तान स्टील इम्पलाइज यूनियन (सीटू), सेन्टर ऑफ स्टील वर्कर्स भिलाई (ऐक्टू), इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (सीटू) व बीएसपी (सेल) ठेका श्रमिक यूनियन (एचएमएस) ने उपरोक्त मांगों को लेकर संयुक्त रूप से जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक आईआर, भिलाई स्टील प्लांट को भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के नाम 30 जून को हड़ताल में जाने का नोटिस दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे