durg-great-achievement-of-bhilai-ca-branch-found-third-place-in-middle-class-branch-in-the-country
durg-great-achievement-of-bhilai-ca-branch-found-third-place-in-middle-class-branch-in-the-country 
news

दुर्ग : भिलाई सीए ब्रांच की बड़ी उपलब्धि, मध्यम वर्ग की ब्रांच में देश में पाया तीसरा स्थान

Raftaar Desk - P2

राज्यसभा सांसद सीए अरूण सिंह ने किया सम्मानित दुर्ग / भिलाई नगर 11 फरवरी (हि.स.) । भिलाई सीए ब्रांच ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भिलाई ब्रांच ने पहली बार मध्यम ब्रांच की श्रेणी में देश में तीसरे सर्वेश्रेष्ठ ब्रांच का खिताब अपने नाम किया है। उल्लेखनीय है कि इसके भिलाई छोटे श्रेणी के अंतर्गत आती थी। सदस्यों की संख्या के आधार पर अब भिलाई ब्रांच मध्यम श्रेणी में अपग्रेड हो गई है और इसके साथ ही पहले ही वर्ष यह उपलब्धि हासिल की। ब्रांच के चेयरमेन सीए अमित राय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई ब्रांच के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि ब्रांच अब मध्यम श्रेणी ब्रांच हो गई है। इसमें लगभग 500 से 1000 सदस्यों की संख्या होती है। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को गुरूग्राम में आयोजित सीए इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में भिलाई ब्रांच को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। जहां चेयरमेन सीए अमित राय, सचिव सीए प्रफुल्ल कोठारी, उपाध्यक्ष सीए दीपक जैन एवं कोषाध्यक्ष सीए नितिन रूंगटा द्वारा यह पुरस्कार ग्रहण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in