Dr. Varnika Sharma paid courtesy call on Governor
Dr. Varnika Sharma paid courtesy call on Governor 
news

राज्यपाल से डॉ. वर्णिका शर्मा ने की सौजन्य मुलाकात

Raftaar Desk - P2

नक्सल समस्या के समाधान के लिए सुझाव का सौंपा प्रतिवेदन रायपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल अनुसुईया उइके से सोमवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ इनिसियेटेड पीस स्टडीज एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को नक्सलवाद पर उनके द्वारा किए गए शोध और इस समस्या के समाधान के लिए सुझाव का प्रतिवेदन सौंपा। राज्यपाल ने इनकी सराहना की और कहा कि आप इस विषय पर निरंतर कार्य करते रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद एक गंभीर समस्या है, उनके कारणों और निदान के लिए उनके द्वारा छत्तीसगढ़ को 4 जोन में बांटा गया है और उनके द्वारा प्रांतव्यापी यात्रा की जा रही है। यह रिपोर्ट प्रथम चरण से संबंधित है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in