dr-ambedkar-made-efforts-for-the-upliftment-of-untouchables-women-and-laborers-throughout-his-life-dr-mahant
dr-ambedkar-made-efforts-for-the-upliftment-of-untouchables-women-and-laborers-throughout-his-life-dr-mahant 
news

डॉ. आंबेडकर ने पूरे जीवन में अछूतों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए किए प्रयास : डॉ. महंत

Raftaar Desk - P2

रायपुर ,14 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर अपने निवास में छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण करते हुए नमन किया। डॉ. महंत ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में अछूतों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए प्रयास किए। सामाजिक-राजनीतिक सुधारक के रूप में आंबेडकर की विरासत का आधुनिक भारत पर गहरा असर हुआ है। अपने जीवन को उन्होंने जाति उत्पीड़न और भेदभाव से लड़ने के लिए समर्पित किया। जिससे भारतीय समाज जाति व्यवस्था की बुराइयों के बारे में अधिक जागरूक हो गया। इसे अधिक समावेशी बनाने की दिशा में डॉ. आंबेडकर ने काम किया, जिन्हें संविधान में विस्तार से बताया गया है। समूचे जीवन में उन्होंने अछूतों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए प्रयास किए। विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कोरोना संक्रमण को देखते हुये, लोगों को अपने घरों की सुरक्षा में रहते हुये, भीम जयंती समारोह में भाग लेने की गुजारिश की है। इस अवसर पर अमित पांडेय, अभय श्रीवास्तव, ए.के. धृतलहरे, राजेन्द्र जायसवाल, हरेंद्र सिंग सहित गणमान्य जन मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा