जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया रतनपुर सीमा का निरीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया रतनपुर सीमा का निरीक्षण  
news

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया रतनपुर सीमा का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया रतनपुर सीमा का निरीक्षण डूंगरपुर, 29 मार्च (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित सहलोत ने रविवार को रतनपुर बार्डर का निरीक्षण किया, इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डूंगरपुर राजेन्द्र सिंह एवं बिछीवाड़ा एस.डी. एम. राजेश कुमार नायक एवं प्राधिकरण के कर्मचारी कन्हैयालाल भगोरा उपस्थित रहे। सचिव सहलोत ने बताया कि वहां पर गुजरात से आने वाले लोगो की स्क्रीनिंग कर डूंगरपुर, बांसवाडा एवं प्रतापगढ़ जाने के लिए बसो की व्यवस्था की गयी है एवं उन्हे अपने गंतव्य तक भेजा जा रहा है। गुजरात से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के लिए 50 काउटंर मेडिकल टीम एवं प्रशासन के लोग लगाए गए है। वहां आने वाले व्यक्तियों को भोजन की व्यवस्था एवं बिस्किट की व्यवस्था भी की गयी है। लोगो के लिए 35 डॉक्टर की टीम भी तैनात है जो लोगो की स्क्रीनिग कर रही है। सचिव सहलोत द्वारा बाहर राज्यों से आने वाले विशेषकर गुजरात सीमा से आने वाले व्यक्तियों जो प्रवेश पर रोक के बावजूद आ रहे हैं इस प्रकार आने वालों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा बाहरी राज्यों से आये बेघर, दिहाडी मजदूरी व अन्य व्यक्तियों के लिये भोजन की व्यवस्था एवं रात्री विश्राम की व्यवस्था, आवश्यक साफ सफाई व सेनिटेशन का पुरा ध्यान रखने के निर्देश भी प्रदान किए। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/ ईश्वर-hindusthansamachar.in