जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर दर्ज कराया मुकदमा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर दर्ज कराया मुकदमा 
news

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर दर्ज कराया मुकदमा

Raftaar Desk - P2

कन्नौज, 09 जून (हि. स.)। जनपद कन्नौज के सौरिख थाने के अंतर्गत डिगरी गांव में रहने वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा 31 मई को महिला नवीता देवी व उसके परिवार के साथ मारपीट की गई। यह खबर अखबारों में प्रकाशित हुई थी कि महिला की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने संज्ञान लेकर चार जून को थानाध्यक्ष सौरिख से आख्या तलब की। जिसके बाद आठ जून को पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पांच लोगो के खिलाफ धारा 323, 354(ख), 504, 506 व 120 बी भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। सचिव ने बताया कि अगर महिला प्रार्थनापत्र देती है तो उसको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/मोहित-hindusthansamachar.in