औरैया : जिला जज व एडीजे पर जानलेवा हमला, कोर्ट जाते समय बदमाशों ने किया पथराव
औरैया : जिला जज व एडीजे पर जानलेवा हमला, कोर्ट जाते समय बदमाशों ने किया पथराव 
news

औरैया : जिला जज व एडीजे पर जानलेवा हमला, कोर्ट जाते समय बदमाशों ने किया पथराव

Raftaar Desk - P2

— चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाकर बचाई गई जान, पुलिस ने सीमाएं सील कर बदमाशों की तलाश में जुटी औरैया, 23 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार कोर्ट जाते समय बेखौफ हमलावरों ने प्रभारी जिला जज एवं अपर जिला जज की कार पर जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर दिया। पथराव देख चालक ने तुरंत कार की रफ्तार बढ़कर जिला जज को सुरक्षित कोर्ट पहुंचाया। इस हमले में कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पुलिस फोर्स ने जांच करते हुए जिले की सीमाओं को सील करते हुए हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। बताते चलें कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के गेल गांव में जिला जज व अपर जिला जज का आवास है। मंगलवार को जिला जज राजेश चौधरी व अपर जिला जज रामनेत एक ही गाड़ी पर सवार होकर औरैया कचहरी परिसर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार जिला मुख्यालय के समीप पहुंची वैसे ही पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने पथराव करते हुए हमला कर दिया। इस हमले में कार की बैक शीट की एक तरफ का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। आवाज सुनते ही चालक द्वारा गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए तेजी से कोर्ट परिसर पहुंचा। इस बीच जिला जज का गनर ने तुरंत हमले की सूचना पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को दी। बताया गया कि इस बीच हमला करने वाले कार सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन पकड़े जाने के भय से फिर वह लोग रास्ते में मुड़कर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सुनीति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने गाड़ी की जांच पड़ताल की तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कहा कि उन्होंने जज से वार्ता की है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। वार्ता के बाद जो भी जानकारी होगी उसे मीडिया को उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल जिले की सीमाओं को सील करते हुए हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/ मोहित-hindusthansamachar.in