Dhamtari: Voter awareness program organized in PG College Dhamtari
Dhamtari: Voter awareness program organized in PG College Dhamtari 
news

धमतरी : पीजी कालेज धमतरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 09 जनवरी ( हि. स.)। स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं और आम जनता को मतदान की आवश्यकता और मतदाता के अधिकार और कर्तव्य की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी प्रो. पंकज जैन ने समस्त छात्र- छात्रा, नए मतदाता एवं जनसामान्य को मतदान के महत्व, आनलाईन एवं आफलाईन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति मतदान के महत्व को समझें। बिना किसी लोभ लालच के निर्भीक होकर एवं अनिवार्य रूप से मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। मजबूत लोकतंत्र की नींव रखें। प्रो. पंकज जैन ने बताया कि बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में विगत वर्षो की तरह सत्र् 2020-21 में भी स्वीप कार्ययोजना तैयार कर निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी की सहभागिता देखने को मिल रही है।मतदाता सूची में नाम जोड़ने अभियान के लिए हेतु प्रपत्र छह का वितरण, आनलाईन माध्यम से नाम जुड़वाने की जानकारी संशोधन के लिए प्रपत्र आठ की जानकारी, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान, शपथ कार्यक्रम स्वीप पर निबंध, नारा लेखन एवं परिचर्चा प्रतियोगिता सहित नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से भी समस्त संकाय के छात्र-छात्राआें को मतदान के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी प्रो पंकज जैन, प्रो कोमल प्रसाद यादव, किरण साहू के मार्गदर्शन में नौ जनवरी 2021को महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में किरण ध्रुव अर्जुनी, संतोष साहू, सूरज सोनकर, प्राची शर्मा, तोषण साहू, महेन्द्र साहू, तुषार पांडेय, भगत का योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in