dhamtari-unicef-team-visits-telangana-for-learning-program
dhamtari-unicef-team-visits-telangana-for-learning-program 
news

धमतरी : सीख कार्यक्रम का तेलंगाना से पहुंची यूनिसेफ की टीम ने किया अवलोकन

Raftaar Desk - P2

धमतरी जिले के स्कूलों में बच्चों ने चित्रकला और माडल प्रदर्शनी के सहारे दिखाई प्रतिभा धमतरी 25 फरवरी ( हि.स.) । धमतरी जिले के भखारा ब्लाक अंतर्गत संकुल केंद्र भखारा के प्राथमिक शाला जोरातराई, प्राथमिक शाला सिंगदेही का तेलंगाना से पहुंची यूनिसेफ की टीम ने अवलोकन किया। गुरुवार को पहुंची टीम ने बारी-बारी से दोनों स्कूलों में संकुल समन्वयक भखारा के द्वारा संचालित सीख कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा की गतिविधियों का अवलोकन किया। तेलंगाना से यूनिसेफ टीम के प्रभारी रेड्डी व टीम के सदस्यों के सामने प्राथमिक शाला जोरातराई व प्राथमिक शाला सिंगदेही के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला व माडल प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया। टीम के सामने बच्चों ने अपने प्रदर्शन से बताया कि खेल-खेल में पढ़ाई कैसे की जाती है। टीम ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। जिला पंचायत शिक्षाकारी डाॅ. रजनी नेल्सन ने कहा कि बच्चों को विषय के संबंध में किस तरह से जागरूक किया जाता है। इसकी विस्तृत जानकारी यहां के शिक्षकों द्वारा दी जाती है। इस अवसर पर जिला स्त्रोत समन्वयक विपिन देशमुख, बीईओ जीके साहू, अमित तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी कुरुद, ग्राम पंचायत जोरातराई सरपंच खिलावन पाल सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन