dhamtari-trafficking-in-sand-in-the-city-smugglers-are-not-taking-action
dhamtari-trafficking-in-sand-in-the-city-smugglers-are-not-taking-action 
news

धमतरी : नगरी में रेत का अवैध कारोबार, तस्करों पर नहीं हो रही कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 18 फरवरी ( हि. स.)। नगरी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार जारी है, लेकिन तस्करों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। महंगे दामों पर रेत बेच रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने गुरुवार को एसडीएम से रेत के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने की मांग की है। नगरी ब्लाॅक में हर रोज बड़ी संख्या में ट्रैक्टर व हाईवा से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है, लेकिन जवाबदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। कई बार पकड़ते हैं, लेकिन सांठगांठ कर अधिकारियों पर छोड़ने का आरोप है। ग्राम पंचायत छिपलीपारा, सिहावा, भीतररास, रतावा, भुरसीडोंगरी, भोथली, जबर्रा, मुनईकेरा आदि अभ्यारण्य क्षेत्रों में शासन के नाक के नीचे प्रतिदिन सैकड़ों ट्रिप रेत का अवैध परिवहन व उत्खनन जारी है। लंबे समय से यह अवैध कारोबार जारी है, लेकिन जवाबदार अधिकारी ऐसे तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। नगरी के भुरसीडोंगरी, डोमपदर, भीतररास रेत खदानों को अब तक पर्यावरण मंडल से अनुमति नहीं मिली है। 4000 से 5000 रुपये तक प्रति ट्राली रेत बेच रहे हैं, जो काफी अधिक है। लोगों का आरोप है कि रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में लगे कई वाहन बिना नंबर दौड़ रहे हैं। पुलिस भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। ग्रामीणों ने रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने व कार्रवाई करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in