dhamtari-special-prayers-offered-at-the-devi-temple-on-panchami-makeup-material-offered-to-the-mother
dhamtari-special-prayers-offered-at-the-devi-temple-on-panchami-makeup-material-offered-to-the-mother 
news

धमतरी:पंचमी पर देवी मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना, माता को अर्पित की गई श्रृंगार सामग्री

Raftaar Desk - P2

कोरोना के कारण लोगों ने घर पर की माता रानी की पूजा-अर्चना धमतरी, 17 अप्रैल ( हि. स.)। चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि पर माता का विशेष श्रृंगार हुआ। मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना प्रज्वलित किए गए हैं। कोरोना के चलते इस बार देवी मंदिरों में भक्त दर्शन पूजन के लिए मंदिर नहीं पहुंच पाए। मंदिर के पुजारियों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृदिध् और विश्वकल्याण की कामना की। मां अम्बे का भक्तिपूर्ण पूजन का पर्व चैत्र नवरात्र उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है। नवरात्र में पंचमी के दिन 17 अप्रैल शनिवार को देवी मंदिरों में माता का विशेष श्रृंगार करके पुजारियों ने पूजा- अर्चना की। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर(बिलाई माता) समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह व शाम के समय पुजारी पूजा कर रहे हैं। विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा मां अंगारमोती मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर रिसाईपारा, शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर पावर हाउस बठेना वार्ड, काली मंदिर रुद्री रोड गोकुलपुर, रिसाईमाता मंदिर, डाकबंगला वार्ड स्थित काली मंदिर, काली मंदिर सोरिद, हटकेशर के कामना मंदिर, दानीटोला वार्ड स्थित शीतला मंदिर, शिव चौक स्थित वैष्णव मंदिर, गायत्री मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित काली मंदिर, रत्नाबांधा के रत्नेश्वरी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की गई है। इसी तरह पुरूर के मौली माता मंदिर, जगतरा समिति दुर्गा मंदिर, कनेरी स्थित मां काली मंदिर सहित आमदी, कुकरेल, भखारा,कोलियारी, भटगांव, सोरम, नवागांव, लोहरसी के देवी मंदिरों में सादगी पूर्ण ढंग से पूजा हो रही है। माता के नौ रूपों की कर रहे पूजा नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की नौ दिन पूजा-अर्चना की जाती है। मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए भक्त नौ दिन तक व्रत करते हैं। साथ ही नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के हर दिन देवी दुर्गा के एक रूप की पूजा होती है। जिसमे देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा अर्चना की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन