dhamtari-sanitation-to-municipal-corporation-wards
dhamtari-sanitation-to-municipal-corporation-wards 
news

धमतरी : नगर निगम के वार्डों को किया गया सैनिटाइज

Raftaar Desk - P2

नगर निगम के वार्डों को किया गया सैनिटाइज धमतरी 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के सभी वार्डों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी तरीके से रुक सके। साफ-सफाई की ओर भी विशेष ध्यान देने का प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। साफ सफाई को लेकर नगर निगम ने टीम बनाई है जो अलग-अलग वार्डों में दवा का छिड़काव करने पहुंच रही है। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक योगेश निषाद ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धमतरी शहर के सभी 40 वार्डों को एक बार सैनिटाईज किया जा चुका है। दूसरे चरण के तहत एहतियातन फिर से हाइपरक्लोराइड व अन्य दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। दवा छिड़काव का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस कार्य में सफाई सुपरवाईजर व सफाई कर्मचारी जुटे हुए हैं। कमिश्नर मनीष मिश्रा, महापौर विजय देवांगन, सभापति स्पीकर अनुराग मसीह के निर्देश पर नगर के समस्त वार्डों को एक साथ सैनिटाईज करने का कार्य किया जा रहा है। लगातार हो रहा दवा का छिड़काव नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के कई वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है। पखवाड़ेभर से यह कार्य चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग वार्डो में पहुंचकर हाइपरक्लोराइड का छिड़काव कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन