dhamtari-ratjaga-doing-forest-work-to-monitor-elephants
dhamtari-ratjaga-doing-forest-work-to-monitor-elephants 
news

धमतरी : हाथियों पर नजर रखने वनकर्मी कर रहे रतजगा

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 08 फरवरी ( हि. स.)। जिले के नगरी व धमतरी ब्लाॅक में इन दिनों हाथियों के दल से ग्रामीणों में काफी दहशत है। हाथी गांवों में घुसकर कई तरह से उत्पात मचा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व गांवों के ग्रामीण रतजगा कर हाथियों पर नजर रखे हुए है। नगरी ब्लाॅक के गांवों में पिछले दिनों गरियाबंद सीमा से होकर मगरलोड व नगरी क्षेत्र में 27 से अधिक हाथियों का दल ने दस्तक दिया। लंबे समय से हाथियों का दल नगरी ब्लाॅक में ठहरे हुए है। समय-समय पर हाथियों का दल जंगल से होकर गांवों में आ जाते हैं और खेतों में लगे धान फसल, केला व अन्य फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं कच्चा मकान को तोड़ देते हैं, इससे ग्रामीण परेशान है। जनधन की हानि न हो इसलिए हाथियों पर वन विभाग की टीम व ग्रामीण नजर रखते हैं। रात में सड़कों और गांवों के गलियों में आग जलाकर रतजगा कर ग्रामीण हाथियों के लोकेशन पर नजर रखते हैं। इन दिनों हाथियों का दल नगरी से लगे ग्राम बिलभद्दर, डोंगरडुला और गजकन्हार के के आसपास विचरण कर रहे हैं। हाथियों का दल कब कहां चला जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। हाथियों के इस दल का लोकेशन हर रोज बदलता रहता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in