dhamtari-ration-card-of-221-families-not-made-in-nagar-panchayat-city
dhamtari-ration-card-of-221-families-not-made-in-nagar-panchayat-city 
news

धमतरी:नगर पंचायत नगरी में 221 परिवारों का नहीं बना राशन कार्ड

Raftaar Desk - P2

जनदर्शन में राशन कार्ड जल्द बनाने की कलेक्टर से लगाई गुहार धमतरी, 9 फरवरी ( हि. स.)।नगर पंचायत नगरी में राशनकार्ड बनाने के लिए सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें से अधिकांश कार्ड बनाकर हितग्राहियों को दे दिया गया है, लेकिन जरूरतमंद 221 परिवारों का राशनकार्ड अब तक नहीं बन पाया है। इन परिवारों को राशनकार्ड की आवश्यकता महसूस हो रही है। जरूरतमंद परिवार की महिलाएं पिछले दिनों जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर शीघ्र राशनकार्ड बनाने की मांग की है। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 की निवासी देविका देवांगन, नेहा वैदे, गायत्री देवांगन, रहिमा बानो आदि पिछले दिनों जनदर्शन में कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर जेपी मौर्य से मुलाकात कर महिलाओं ने शीघ्र राशनकार्ड बनाने की गुहार लगाई है। पूर्व पार्षद बलजीत छाबडा ने बताया कि नगर पंचायत नगरी में 221 परिवारों का राशनकार्ड अब तक नहीं बन पाया है, जिन्हें कार्ड की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया है कि पूर्व में इन लोगों के पास राशनकार्ड उपलब्ध था, लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद राशनकार्ड कटौती में इन लोगों के नाम का राशनकार्ड काट दिया गया है। अब फिर से नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए इन परिवारों ने राशनकार्ड के लिए आवेदन किए है, लेकिन अभी तक कार्ड नहीं बन पाया है। नगर पंचायत नगरी के सीएमओ ने बताया कि 2705 परिवारों ने राशन कार्ड के लिये आवेदन किये थे, जिनमें 2484 के कार्ड जारी कर दिये गये है। अन्य आवेदनकर्ताओं का भी राशनकार्ड शीघ्र जारी किया जाएगा। इन परिवारों का आरोप है कि राशनकार्ड नही होने से ये सभी परिवार प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य जैसी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जरूरतमंद महिलाओं ने नगर पंचायत से भी शीघ्र राशन कार्ड बनाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in