dhamtari-online-e-pass-facility-for-transportation-in-corona-lockdown
dhamtari-online-e-pass-facility-for-transportation-in-corona-lockdown 
news

धमतरी : कोरोना लॉकडाउन में परिवहन के लिए ऑनलाइन ई पास की सुविधा

Raftaar Desk - P2

धमतरी 12 अप्रैल ( हि. स.)। ज़िले के रहवासियों हेतु अंतर्जिला परिवहन के लिए लाकडाउन अवधि में ई पास की व्यवस्था की गई है।कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी जेपी मौर्य ने इसके लिए संयुक्त कलेक्टर और एसडीएम धमतरी चंद्रकांत कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए 11 अप्रैल की रात 12 बजे से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक पूरे धमतरी ज़िले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस दौरान अत्यावश्यक कार्य जैसे स्वास्थ्य, परिवार में मृत्यु आदि की स्थिति में ज़िले से बाहर जाने के लिए आनलाइन पास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिलेवासियों द्वारा लिंक में ऑनलाइन ई पास के लिए आवेदन दिया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन