dhamtari-movement-to-close-sand-mine
dhamtari-movement-to-close-sand-mine 
news

धमतरी : रेत खदान बंद करने को लेकर हो रहा आंदोलन

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 24 फरवरी ( हि. स.)। मगरलोड करेलीबड़ी में रेत खदान बंद कराने ग्रामीण व प्रशासन आमने-सामने है। ग्रामीणों को समझाने प्रशासन पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीण पदाधिकारियों से लगातार चर्चा का दौर चल रहा है। किंतु ग्रामीण एक स्वर में रेत खदान बंद कराने की बात पर डटे हुए हैं। रेत खदान को बंद कराने ग्रामीण एकजुट हैं। करेलीबड़ी के ग्रामीणों की मानें तो शासन द्वारा रेत खदान शुरू कर ठेकेदार को रेत खनन व परिवहन की जिम्मेदारी दिया गया। ठेकेदार नियम विरुद्ध कार्य कर रहा है। दिन रात चैन माउंटेन मशीन से अधिक गहराई से रेत निकाल रहे हैं। सार्वजनिक श्मशान घाट से रेत निकाला जा रहा है। ग्रामीणों की मात्र एक ही मांग है रेत खदान बंद हो। सुबह से शाम तक ग्रामीण माइक के माध्यम से रेत खदान बंद हो कि नारे लगा रहे हैं। कलेक्टर ने 22 फरवरी को धरना स्थल पहुंचकर समझौता के तहत नियम से रेत खनन चलाने एक सप्ताह का समय दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन