dhamtari-many-community-buildings-do-not-have-fans-how-will-the-mohalla-class-go
dhamtari-many-community-buildings-do-not-have-fans-how-will-the-mohalla-class-go 
news

धमतरी : कई सामुदायिक भवनों में पंखा नहीं, कैसे चलेगा मोहल्ला क्लास

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 4 मार्च ( हि. स.)। कोरोना संकट के चलते प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में ताला जड़ा हुआ है। विद्यार्थियों की पढ़ाई निरंतर बनाए रखने शहर व गांवों के सामुदायिक भवनों पर मोहल्ला क्लास महीनों से संचालित हो रही है। मार्च माह के साथ गर्मी शुरू हो गई है, ऐसे में कई सामुदायिक भवनों में पंखा व कूलर की व्यवस्था नहीं है। गर्मी और उमस के बीच मोहल्ला क्लास पर अब संकट मंडराने लगा है। शिक्षा विभाग व स्थानीय निकायों तथा शासन प्रशासन द्वारा गर्मी से निबटने किसी तरह की तैयारी नहीं की है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद जिले के धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड ब्लाक में संचालित सभी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मोहल्ला क्लास लेने शासन से निर्देश है। शिक्षक गांवों के सामुदायिक भवन, पेड़ के नीचे और चौक-चौराहों पर निर्मित चबूतरा में बच्चों को बिठाकर मोहल्ला क्लास के तहत पढ़ाई करा रहे हैं। ठंड के मौसम में यह क्लास बेहतर चला। फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च माह शुरू होने के बाद मोहल्ला क्लास लेने शिक्षकों व बच्चाें की दिक्कत बढ़ गई है। क्योंकि तेज धूप, गर्मी व उमस शुरू हो गया है। 28 फरवरी व एक मार्च को तो तापमान का पारा 36 डिग्री तक चला गया था। इससे लोग बेहाल हो गए थे। धमतरी शहर के रमसगरी तालाब के पास व गौरवपथ के करीब संचालित एक सामुदायिक भवन में मोहल्ला क्लास संचालित हो रही है। इस भवन में एक भी पंखा व कूलर की व्यवस्था नहीं है, इससे बच्चे अब उमस व गर्मी से बेहाल होने लगा है। समय रहते यदि यहां पंखा नहीं लगा, तो पढ़ाई प्रभावित हो सकता है। ऐसे ही शहर व गांवों के कई सामुदायिक भवन में पंखा व कूलर नहीं है, इससे मोहल्ला क्लास प्रभावित होने की आशंका है। वनांचल क्षेत्रों में पेड़ के नीचे क्लास नगरी व धमतरी ब्लाक के डूबान क्षेत्र के कई गांवों में चौक-चौराहों पर लगे वृहद पेड़ के नीचे छांपर शिक्षक-शिक्षिकाएं मोहल्ला क्लास ले रहे हैं, लेकिन गर्मी तेज होने के बाद ऐसे स्थानों पर परेशानी बढ़ जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डा रजनी नेल्सन का कहना है कि मोहल्ला क्लास कहीं भी लिया जा सकता है। जहां पंखे व कूलर की व्यवस्था नहीं है, ऐसे जगह सुबह क्लास लगा सकते हैं। मोहल्ला क्लास के लिए समय का कोई बंधन नहीं है। गर्मी को देखते हुए शिक्षक बच्चों की सुविधाओं के अनुसार क्लास लगाएं, ताकि उन्हें गर्मी व उमस से परेशानी न हो। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन