dhamtari-kovishield39s-second-dose-impressive-in-six-to-eight-weeks
dhamtari-kovishield39s-second-dose-impressive-in-six-to-eight-weeks 
news

धमतरी:छह से आठ सप्ताह में कोविशील्ड का दूसरा डोज प्रभावशाली

Raftaar Desk - P2

धमतरी,31 मार्च ( हि. स.)।भारत सरकार के निर्देशानुसार कोवि शील्ड के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के मध्य छह से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है, किन्तु द्वितीय डोज आठ सप्ताह से अधिक के अंतराल में नहीं लगाया जाना है। उक्त तथ्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविशील्ड टीके के प्रथम डोज से छह से आठ सप्ताह के अंतराल में कोवि शील्ड का द्वितीय डोज लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं। ज्ञात हो कि वर्तमान में एनईजीवीएसी की अनुशंसा और भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज से चार से छह सप्ताह के अंतराल के बाद दूसरा डोज लगाया जाता है। नैशनल टैक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप आॅन इम्यूनाईजेशन (एनटीएजीआई) तथा एनईजीवीएसी के अनुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के मध्य चार से छः सप्ताह के अंतराल की अपेक्षा छह से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है। बताया गया है कि को वैक्सीन पूर्व निर्धारित अवधि अनुसार लगाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन