dhamtari-komal-sahu-became-the-first-police-constable-of-the-district-of-third-gender-category
dhamtari-komal-sahu-became-the-first-police-constable-of-the-district-of-third-gender-category 
news

धमतरी : तृतीय लिंग वर्ग की जिले की पहली पुलिस आरक्षक बनी कोमल साहू

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 03 मार्च ( हि. स.)I छत्तीसगढ़ जिला पुलिस की आरक्षक भर्ती परीक्षा में धमतरी शहर निवासी तृतीय लिंग समुदाय के कोमल साहू का चयन आरक्षक पद के लिए हुआ है। चयन सूची में नाम आने से कोमल साहू पुलिस की वर्दी पहनने काफी बेताब है। वहीं जिले में पहली बार तृतीय लिंग समुदाय के पुलिस विभाग में भर्ती होने पर जिले के उच्चाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बेहतर काम करने के लिए हौंसला बढ़ाया है। तृतीय लिंग समुदाय के कोमल साहू आरक्षक पद पर चयन होने के बाद अपने बाइक स तीन मार्च को कलेक्टोरेट पहुंचे। समाज कल्याण विभाग में आरक्षक पद पर चयन होने की जानकारी उन्होंने उपसंचालक एमएल पाल को दी। उनके इस उपलब्धि पर हौंसला बढ़ाते हुए श्री पाल ने कार्यालय में फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात कोमल साहू को लेकर श्री पाल ने अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल के कार्यालय पहुंचे। उनकी उपलब्धि सुनने के बाद अपर कलेक्टर अग्रवाल ने कोमल साहू का स्वागत करते हुए हौसला बढ़ाया और बेहतर कार्य करने प्रेरित किया। वहीं उपसंचालक एमएल पाल एसपी कार्यालय पहुंचे। कोमल साहू से पुलिस अधिकारियों ने चर्चा कर पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने और कई जानकारी दी। इससे तृतीय लिंग समुदाय से जुड़ी कोमल साहू काफी खुश हुए। कोमल साहू ने चर्चा में बताया कि वह पुलिस आरक्षक बनने के लिए अन्य अभ्यर्थियों की तरह भाग-दौड़ किए। परीक्षा दिलाए, इसके बाद ही उनका चयन आरक्षक पद के लिए हुआ है। वह एम काम तक की पढ़ाई की है। वह संपन्न परिवार से है। पुलिस विभाग में काम करने उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है, वह स्वतंत्र होकर ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। साथ ही शासकीय व निजी क्षेत्रों में अपने समुदाय से जुड़े लोगों को काम करने प्रेरित करेंगे, ताकि वे भी आगे बढ़े। जिले में 60 तृतीय लिंग समुदाय वर्ग के लोग उपसंचालक एमएल पाल ने बताया कि धमतरी जिले में तृतीय लिंग समुदाय वर्ग के 60 सदस्य है। सभी का शासन स्तर से कार्ड बनाया गया है। समाज के मुख्यधारा से जोड़ने और रोजगार देने विभाग सालों से पहल कर रहा है। समाज कल्याण विभाग ने जिले के 10 तृतीय लिंग समुदाय से जुड़े लाेगों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराया था। समय-समय पर इनकी परेशानी को जानने व सुनने के लिए बैठक भी आयोजित कराते हैं। 17 मार्च को धमतरी में तृतीय लिंग समुदाय वर्ग के समस्या जानने व जागरूक करने के लिए सम्मेलन का आयोजन विभाग की ओर से किया गया है। जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष विद्या राजपूत शामिल होंगे। उपसंचालक एमएल पाल ने आरक्षक पद के लिए चयनित कोमल साहू से चर्चा कर अपने समुदाय के अन्य लोगों को भी शासकीय रोजगार की श्रेणी में लाने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन