dhamtari-if-the-government-is-not-conscious-on-the-issues-of-tribals-there-will-be-a-war-movement-sohan-potai
dhamtari-if-the-government-is-not-conscious-on-the-issues-of-tribals-there-will-be-a-war-movement-sohan-potai 
news

धमतरी : आदिवासियों के मुद्दों पर सरकार सचेत नहीं होती है, तो जंगी आंदोलन होगा : सोहन पोटाई

Raftaar Desk - P2

आदिवासी समाज युवा प्रभाग के सदस्यों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली धमतरी, 21 मार्च ( हि.स.)। सर्व आदिवासी समाज के नये प्रदेश पदाधिकारियों के आगमन पर रविवार को आदिवासी युवा प्रभाग के सदस्यों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। जगह-जगह रैली का स्वागत हुआ। सर्व आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष सोहन पोटाई, बीएस रावटे, नवल सिंह मंडावी, फुल सिंग नेताम, कविता साय, सुभाष परते सहित अन्य पदाधिकारियों का ने अंबेडकर चौक मेें डाॅ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। नेशनल हाईवे, घड़ी चौक, सदर बाजार होकर मोटरसाइकिल रैली गोंडवाना भवन पहुंची। समाजजनों को संबोधित करते हुए सोहन पोटाई ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी नए पदाधिकारियों की है। संगठन को मजबूत करने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। अगर समय रहते आदिवासियों के मुद्दों पर सरकार सचेत नही होती है, तो प्रदेश में जंगी आंदोलन किया जाएगा। महिला प्रभाग की प्रदेशाध्यक्ष कविता साय ने कहा कि एकता में ही ताकत है, हमें एक होना होगा। हम मुख्यधारा में आ गए हैं। इसके साथ हमें समाज में अनुशासन भी लाना होगा। युवा प्रभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष परते ने कहा कि वह दिन दूर नही होगा जब प्रदेश में आदिवासियों का स्वर्णिम दिन आएगा। इस अवसर पर जीवराखन लाल मरई, विनोद नागवंशी,दीनू नेताम वेदप्रकाश ध्रुव,विश्राम दाउ,संपत कंवर,विष्णु दाउ,घांसीराम दाउ,मनोहर कंवर,कमल राम कंवर,डायमंड सिंह कंवर,जैपाल सिंह मरकाम,राधेलाल नेताम,गोपीचंद नेताम,जनक राम नेताम,भीखम नेताम,डाॅ.एआर ठाकुर,डाॅ.आंनद राम ठाकुर,उदय नेताम,एच आर ध्रुव,रोशन लाल देव,अशोक नेताम,कृष्णा नेताम,संतराम छैदेहा,पूरन पदाम,ज्ञानीराम मरकाम,मानसिंह नेताम,सुदर्शन ठाकुर,गोपी चंद,रिखीराम उईके,श्यामलाल नेताम,रामेश्वर मरकाम,घनश्याम ध्रुव,सविता नेताम,शिला नेताम,देवानंद नेताम सहित बड़ी संख्या सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत आदिवासी समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का रत्नाबांधा चौक में युवा नेता आनंद पवार के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। यहां पार्षद दीपक सोनकर, युकां नेता कुणाल गायकवाड़, राजेश त्रिपाठी, लोकेश पवार, शाहिल अहमद, बंटी सोनी, डोमेश्वर साहू, धनंजय साहू, विलास देवांगन, मनीष मार्कण्डेय, भीष्म पितामह साहू, सोहन साहू ने स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन