dhamtari-gain-production-training-program-in-katalbod-gowthan
dhamtari-gain-production-training-program-in-katalbod-gowthan 
news

धमतरी : कातलबोड़ गौठान में हुआ गाेंद उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 17 फरवरी ( हि. स.)। प्राकृतिक राल एवं गाेंद का संग्रहण प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर नेटवर्क परियोजना के अंतर्गत एवं कृषि विज्ञान केंद्र धमतरी के सहयोग से कुरुद विकासखंड के ग्राम कातलबोड़ गौठान में बुधवार को एक दिवसीय गाेंद उत्पादन विषय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह प्रशिक्षण मुख्य रुप से गौठान समिति के सदस्याें एवं गौठान के महिला समूह के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रोफेसर डा प्रतिभा कटियार इंदिरा गांधी कृविवि एवं इंजी पीएस पीसालकर वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृविवि ने अपने प्रस्तुतीकरण में प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख गाेंद एवं राल उत्पादन करने वाले पेड़ों की पहचान उनके द्वारा उत्पादित होने वाले गाेंद का प्रमुख उपयोग तथा उनका वैज्ञानिक पद्धति से गाेंद को प्राप्त करने के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ इंजी अमित कुमार सिन्हा द्वारा विभिन्न गाेंद के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने गाेंद की उपयोगिता, प्रसंसकरण के बारे में विस्तृत चर्चा की। तत्पश्चात् वैज्ञानिक प्रेमलाल साहू द्वारा दलहनी फसलाें के उत्पादन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में बबूल के पेड़ पर किस तरह उत्पादन किया जा सकता है, इसका प्रायोगिक रुप से प्रशिक्षण इंजी पीएस पीसालकर एवं इंजी पूजा साहू द्वारा गौठान की महिला समूह के सदस्याें को दिया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि पंचाग किसानाें एवं गौठान समिति के सदस्याें एवं महिला समूह के सदस्याें को वितरित किया गया। कार्यक्रम में सुनिता साहू सरपंच कातलबोड़, डीहुराम पटेल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पवन साहू सचिव, डोमन लाल साहू, कुसुमसाहू, मोतीलाल साहू, रेवती साहू, अगेश्वरी साहू, चन्द्रहास, पवन साहू इत्यादि एवं अन्य महिला समूह सदस्य के साथ साथ लगभग 50 कृषक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in