dhamtari-ensure-availability-of-medicines-for-patients-in-private-hospitals-hospital-management-collector
dhamtari-ensure-availability-of-medicines-for-patients-in-private-hospitals-hospital-management-collector 
news

धमतरी : निजी चिकित्सालय में मरीजों के लिए औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करें अस्पताल प्रबंधन-कलेक्टर

Raftaar Desk - P2

धमतरी 15 अप्रैल ( हि. स.) । जिले के शासकीय स्वास्थ्य संस्था के अतिरिक्त निजी अस्पताल/नर्सिंग होम (चिकित्सालय) में शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। प्रायः देखने में यह आ रहा है कि भर्ती मरीज के परिजन को चिकित्सालय में औषधि उपलब्ध नहीं होने पर चिकित्सक पर्ची में दवाई लिखकर बाहर से लाने की सलाह दे रहे हैं। जिसके कारण मरीज के परिजन अनावश्यक रूप से औषधि के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं। मरीजों को समय में औषधि उपलब्ध कराने एवं उनके परिजनों को अनावश्यक रूप से परेशानी न हो, इस आशय से कलेक्टर जेपी मौर्य ने निर्देशित किया है कि निजी अस्पताल/नर्सिंग होम में कोविड से संक्रमित भर्ती मरीजों के लिए आवश्यक जीवनरक्षक औषधि की उपलब्धता एवं आवश्यकता के लिए अस्पताल संचालक से समन्वय कर कर भर्ती मरीज के लिए आवश्यक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन