dhamtari-collectorate-employees-arrive-daily-hostel-workers-for-their-demands
dhamtari-collectorate-employees-arrive-daily-hostel-workers-for-their-demands 
news

धमतरी : अपनी मांगों को लेकर छात्रावासों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पहुंचे कलेक्टोरेट

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 10 मार्च ( हि. स.)। समान काम, समान वेतन दिलाने की मांग को लेकर छात्रावासों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बुधवार को लेक्टोरेट पहुंचे। वे यहां सहायक आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा धमतरी के अध्यक्ष बद्रीनाथ पटेल, चंद्रहाश जोशी, गैंदलाल लाल मंडावी, दौलतराम ध्रुव, राजेश वर्मा, धरम राम, सुशीला यादव, चंदा ठाकुर, सविता नेताम, प्रदीप साहू, हेमंत पटेल, अरविंद मरकाम, विश्राम यादव, दशरी नेताम आदि 10 मार्च को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपकर सभी कर्मचारियों ने कहा कि छात्रावास आश्रमों में कार्यरत आकस्मिक निधि कलेक्टर दर कर्मचारियों को प्रथम तीन वर्ष कलेक्टर दर सेवा अवधि में किए कर्मचारियों को नियमित वेतनमान का लाभ प्रदान करने की गुहार लगाई है। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 12 से 15 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें पर्याप्त मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जबकि इन कर्मचारियों को नियमितीकरण करने के लिए शासन से आदेश हो चुका है, इसके बाद भी इन लोगों को नियमितीकरण नहीं किया गया है। समय रहते इन लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो वह अपनी मांग को लेकर आंदोलन करने मजबूर होंगे। इससे पहले आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा के कर्मचारियों ने शासन प्रशासन से कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर शासन गंभीर नहीं है। अल्प मानदेय मिलने के कारण आर्थिक तंगी के बीच जीवन यापन करने मजबूर है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन