dhamtari-chhattisgarh-agents-and-consumer-services-association-united-again-to-demand-refund
dhamtari-chhattisgarh-agents-and-consumer-services-association-united-again-to-demand-refund 
news

धमतरी : रकम वापसी की मांग को लेकर फिर एकजुट हुए छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ

Raftaar Desk - P2

धमतरी 16 फरवरी ( हि.स.)। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ द्वारा मंगलवार को कलेक्टर जन चौपाल धमतरी में उपस्थित होकर चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों की जमा पूंजी वापसी के संबंध में संघ द्वारा धमतरी से रायपुर तक पदयात्रा करने के संबंध में मंगलवार को तहसील कार्यालय में आवेदन दिया। छत्तीसगढ़ में पिछले कई वर्षों से चिटफंड कंपनियां कुकुरमुत्ता की तरह शहर के बीचो बीच अपना ऑफिस खोल कर प्रदेश के भोले भाले गांव , गरीब , किसान , मजदूर , छोटे व्यापारी एवं मध्यम वर्गीय लगभग 20 लाख निवेशक परिवार के खून पसीने की कमाई 10 हजार करोड़ से भी अधिक रकम डकार गए, जिसकी वापसी के लिए संघ द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व बीजेपी सरकार में अनेक धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल,आंदोलन कर शासन का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया, किंतु किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाई नहीं की गई। तत्पश्चात 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जन घोषणा पत्र क्रमांक 34 में चिटफंड कंपनी से पीड़ित निवेशकों की जमा पूंजी वापसी करने का उल्लेख प्रमुखता से किया गया। उसे देखकर छत्तीसगढ़ के सभी पीड़ित निवेशकों एवं अभिकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर विश्वास कर अपना अमूल्य वोट देकर कांग्रेसी सरकार बनाने में भरपूर योगदान दिया। वर्तमान में कांग्रेस की सरकार बने दो वर्ष से अधिक बीत चुके हैं किंतु पांच प्रतिशत भी निवेशकों की राशि वापस नहीं की गई है। अतः प्रदेश के चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों एवं अभिकर्ताओं द्वारा 22 फ़रवरी को गांधी चौक , धमतरी से मुख्य मार्ग कुरूद, अभनपुर, रायपुर होते हुए मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया है। इसकी आवेदन सूचना कलेक्टर एसडीएम थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली को दी गई। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, उपाध्यक्ष राजेश सारथी, सचिव ईश्वर पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी मनोज प्रजापति, धमतरी जिला अध्यक्ष एमन साहू, गरियाबंद जिला अध्यक्ष फुलेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष गयाराम साहू आदि निवेशक अभिकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in