dhamtari-angry-elephants-created-a-storm-again
dhamtari-angry-elephants-created-a-storm-again 
news

धमतरी : आक्रोशित हाथियों ने तुमराबहार में फिर मचाया उत्पात

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 10 फरवरी ( हि. स.)। ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने से आक्रोशित हुए हाथियों के दल ने मंगलवार रात में गांव पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया है। किसानों के खेतों में तैयार गेहूं फसल को रौंदकर पूरी तरह नष्ट कर दिया है। वहीं एक किसान के पावर ट्रिलर वाहन को गिराकर क्षति पहुंचा दिया है, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। धमतरी ब्लाक के ग्राम पंचायत तुमराबहार के जंगल से हाथियों का दल जाने का नाम नहीं ले रहा है। नौ फरवरी को हाथियों से त्रस्त होकर पूरे गांव के ग्रामीण एकत्र होकर लाठी लेकर जंगल की ओर हाथियों को खदेड़ने गए थे, लेकिन हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ाकर भगा दिए। हाथियों के दल को खदड़ने से आक्रोशित सभी हाथी रात में गांव पहुंचे। जंगल व आसपास के खेतों में लगे पूर्व सरपंच गुलाब राम विश्वकर्मा के गेहूं फसल को पूरी तरह से रौंदकर नुकसान पहुंचा दिया है। गेहूं को खाने के साथ रौंदा है, ऐसे में अब फसल कटाई के लायक नहीं है। वहीं सोहन कुंजाम के फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। पीआर नामक ग्रामीण के खेत में रखे पावर ट्रिलर वाहन को पलटाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीण काफी परेशान है। वहीं आश्रित ग्राम विश्रामपुर के ग्रामीण भी दहशत के बीच रात काट रहे हैं। हाथियों से बचने के लिए पूरे गांव में जगह-जगह रात में आग जलाया जा रहा है। वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी वहां तैनात है, इसके बाद भी हाथियों से ग्रामीणों को किसी तरह राहत नहीं है। ग्रामीण चाहते हैं कि हाथियों का यह दल विश्रामपुर से होते हुए पुन: बालोद व कांकेर जिले की ओर चला जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। डीएफओ सतोविशा समाजदार ने बताया कि ग्राम तुमराबहार समेत हाथी जिन गांवों में किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाया है, वहां पटवारियों के सर्वे व रिपोर्ट तैयार होने के बाद उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीण हाथियों को किसी भी शर्त में खदड़ने भीड़ में न जाए। शीघ्र ही वे ग्राम तुमराबहार पहुंचकर इस संबंध में ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ जिन स्थानों पर विद्युत कनेक्शन ढीले हैं, वहां मरम्मत कराने पहल की जाएगी, ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in