dhamtari-albendazole-tablet-being-fed-to-children
dhamtari-albendazole-tablet-being-fed-to-children 
news

धमतरी : बच्चों को खिलाई जा रही एल्बेंडाजोल की गोली

Raftaar Desk - P2

15 से 22 मार्च तक जिले में मनाया जा रहा कृमि मुक्ति दिवस धमतरी 15 मार्च ( हि.स.)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग 15 मार्च से 22 मार्च तक जिला धमतरी में कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत् (दो से पांच वर्ष तक एक गोली ) (5 से 14 वर्ष को 2 गोली) (14वर्ष से उपर को तीन एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जा रही है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीके तुर्रे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लगभग 49 हजार 750, अपंजीकृत आंगन बाड़ी से बाहर के बच्चे सात हजार 829 सरकारी स्कूलों में पंजीकृत बच्चे एक लाख 34 हजार 116 प्राइवेट स्कूल के 58बहजार 473 और स्कूल न आने वाले बच्चों की संख्या 55 हजार 449 इस तरह कुल उलाख पांच हजार 337 बच्चों को स्थानीय मितानीन, स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर अथवा स्कुल आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर कोरोना के दिशानिर्देश को पालन करते हुए सामने में दवाई को खिला रहे हैं। बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण आम बात है, लेकिन पालक व बच्चों में जागरूकता से इससे बचा जा सकता है। पंचायत भटगांव के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक तीन में 250 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इसी तरह पर गांव के देवार पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भी ढाई सौ बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। मितानिन अनिता धाकड़े ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए दवा खिलाई जा रही है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित थे। इन बातों का रखें ध्यान बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण आम बात है, लेकिन पालक व बच्चों में जागरूकता से इससे बचा जा सकता है। जैसे बच्चों में नाखून को बढ़ने दें समय समय पर काटते रहें, खाना खाने से पहले हाथ जरूर साफ करें, हमेशा चप्पल जूते पहनें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें इससे कृमि संक्रमण को रोका जा सकता है, कृमि संक्रमण होने पर बच्चों में खून की कमी, कुपोषण व शरीर में कमजोरी के लक्षण दिखाई देते हैं। एलबेंडाजोल गोली की एक ही खुराक से यह कृमि संक्रमण ठीक हो जाता है। सभी पालको एवं जनप्रतिनिधियों से अपील है अपने घर व आस-पास के निर्धारित उम्र के बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाने में प्रोत्साहित करें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन